डीपीएस कल्याणपुर, दीनदयाल, सर सैयद स्कूल और केडीएमए ने भी क्वार्टर फाइनल में
Kanpur । पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन की मेजबानी में खेले जा रहे अंतर पब्लिक स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल का रोमांच दिखा। जहां पर जीत हासिल कर डीपीएस आजाद नगर, डीपीएस कल्याणपुर, दीनदयाल, सर सैयद स्कूल और केडीएमए की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बर्रा दो स्थित पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन में खेले गए पहले मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने वीरेंद्र स्वरूप जाजमऊ को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में पंडित दीनदयाल और डीपीएस बर्रा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक मुकाबला गोल रहित रहने के बाद टाई ब्रेकर में पंडित दीनदयाल ने 2-0 से जीत दर्ज की।
लीग के तीसरे मुकाबले में केडीएमए की टीम ने डा. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर को 2-1 से, चौथे मुकाबले में सर सैयद स्कूल की टीम ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी को 1-0 से और पांचवें मुकाबले डीपीएस कल्याणपुर ने 2-1 से मदर टेरेसा किदवई नगर को पराजित किया। बुधवार को प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग होगी।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के सामने हेलिजर बार्डन स्कूल, जयपुरिया के सामने पंडित दीनदयाल, सर सैयद के सामने डीपीएस आजाद नगर और केडीएमए के सामने डीपीएस कल्याणपुर की चुनौती होगी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।