Kanpur ।डॉक्टर्स डे” पर आई.एम.ए. परिसर में, आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन, अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी, द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि “चिकित्सक न केवल जीवन रक्षक होते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले भी हैं। रक्तदान उनके द्वारा दिए जाने वाले उपहारों में से एक अहम प्रेरणा है।
इस् अवसर पर, आई.एम.ए. दानशील रक्त केंद्र के सह-अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, आई.एम.ए. दानशील रक्त केंद्र के संयोजक डॉ. शशिकांत मिश्रा एवं तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक, पंडित नरेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया।
शिविर में बड़ी संख्या में डॉक्टर, मेडिकल छात्र, समाजसेवी व आम नागरिकों ने भाग लिया और कुल 114 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान के बाद पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक वृक्ष, अनेक जीवन” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए आई.एम.ए. परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ चिकित्सकों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर यह संदेश दिया कि डॉक्टर जीवनदाता हैं।चाहे वह मानव जीवन हो या पर्यावरण। इस दौरान विभिन्न औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, रक्तदान शिविर समन्वयक, डॉ. शिवकांत मिश्रा, डॉ. नीलम मिश्रा एवं सामुदायिक कल्याण उप-समिति के अध्यक्ष, डॉ. वी. सी. रस्तोगी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे l