चार की जगह मिला केवल एक ही डॉक्टर
Kanpur ।स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने के कागजों पर हो रहे दावों की हकीकत सोमवार को सामने आई जब डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह शिवराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो कमोवेश वैसा ही नजारा सामने आया, जैसा कि एक दिन पहले नवाबगंज में दिखाई दिया था। शिवराजपुर सीएचसी में मरीजों की भीड़ के बावजूद यहां पर केवल एक ही डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात मिला।
जबकि यहां पर चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगी थी।इसके अलावा यहां पर कई स्टाफ नर्स भी गैर हाजिर मिलीं।डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए हुए हाजिरी रजिस्टर की जांच की, तो उन स्टाफ नर्स के इसमें पहले से ही हस्ताक्षर मिले, जोकि मौके पर गैर हाजिर थीं।इसे बेहद गंभीर स्थिति मानते हुए डीएम ने ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ की तर्ज सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने इन स्थितियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जिस तरह से लापरवाही मिली है, उस पर अब उत्तरदायित्व निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएमओ के स्तर से भी इसे देखा जाना चाहिए।
,अगर वहां भी लापरवाही मिलती है, तो उनका भी उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए एक्शन लिया जाएगा।फिलहाल गैर हाजिर स्टाफ और डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए ।