Monday, July 21, 2025
HomeकानपुरKanpur: निबन्धन भवन,में हो रहे जीर्णोद्धार का डीएम ने किया निरीक्षण

Kanpur: निबन्धन भवन,में हो रहे जीर्णोद्धार का डीएम ने किया निरीक्षण

Kanpur । शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा आज बुधवार को निबन्धन भवन, सिविल लाईन्स, में संचालित नवनिर्माण (विस्तार) अनुरक्षण जीर्णोद्धार से सम्बन्धित कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया।

#kanpur

उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा निबन्धन भवन के अग्र भाग के भूतल व प्रथम तल पर रू0 43.06 लाख की लागत से 136 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेटिंग हाॅल/रिकार्ड रूम का नव निर्माण (विस्तार) तथा लोक निर्माण विभाग, भवन खण्ड कानपुर नगर रू0 25.86 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त विभागों की मरम्मत, फर्श में टाईल्स लगाने का कार्य, कार्यालय में स्थित 02 बाथरूम के जीर्णोद्धार एवं वाॅल पुट्टी व रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है।

 

नव निर्माण (विस्तार)/अनुरक्षण की अवधि में कार्यालय उप निबन्धक सदर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ अपर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में अस्थायी रूप से स्थानान्तरित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकतम 3 माह में उपरोक्त नव निर्माण (विस्तार)/अनुरक्षण का कार्य मानक के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्वक रूप कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को यह भी निर्देशित किया गया कि विलेखों के निबन्धन जैसे महत्वपूर्ण व जन सामान्य से जुड़े कार्य के गुणवत्तापूर्वक व सुविधाजनक किसी भूखण्ड का आवंटन करायें तथा नये निबन्धन भवन निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

 

बता दें कि आम जनमानस की सुविधा की दृष्टि से निबंधन कार्यालय का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें आने वाले लोगों की सुविधा के अनुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी ।

निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, श्याम सिंह बिसेन, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड रनंजय चतुर्वेदी, अवर अभियन्ता, उ0प्र0राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड आशीष बाजपेयी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भवन खण्ड, राहुल सिंह, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भवन खण्ड, कोमल सिंह, आर0पी0 सिंह, उप निबन्धक सदर प्रथम, विजय प्रकाश पाण्डेय, उप निबन्धक सदर तृतीय, पद्मा सिंह, उप निबन्धक सदर चतुर्थ, कानपुर नगर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...