Kanpur । ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच की शुरुआत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परंपरागत रूप से घंटा बजाकर और गुब्बारे उड़ाकर की। इस मौके पर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीनपार्क कानपुर की धरोहर है और यहां लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले होने से शहर की पहचान और सशक्त होगी। इस मौके पर यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गोपाल शर्मा, मैच रैफरी कर्नल संजय वर्मा, संजीव सिंह, अंपायर तन्मय श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।