Kanpur ।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सहयोग से हुई प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता 16 और 18 दिसंबर को प्रयागराज में हुई थी। इसमें कानपुर मंडल की जूनियर बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण,एक रजत और दो कांस्य पदक जीता।
इसी के तहत शहर के डीएम राकेश कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी,चन्दन अग्रवाल, विकास मल्होत्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।