जिला पूर्ति कार्यालय में एक लिपिक और टी वी अस्पताल में नोडल सहित 5 डॉक्टर मिले अनुपस्थित कार्रवाई के निर्देश
Kanpur ।जिलाधिकारी ने गुरुवार सुबह 10:30 से 11 बजे तक जिला पूर्ति एवं टीबी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गय।निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय में एक लिपिक अरबिंद कटियार तथा जिला टीबी कार्यालय में प्रभारी नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबोध एवं चार अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर जनता की शिकायत सुनें।जिलाधिकारी श्जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज सुबह 10 :30 बजे जिला पूर्ति कार्यालय का सुबह औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में झाड़ू लगी नहीं पाई गई तथा कार्यालय में चारों तरफ गंदगी व्याप्त थी, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान एक कर्मचारी लिपिक अरबिंदु कटियार अनुपस्थित पाए गए ।
जिनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अवस्थित तरीके से बिजली के तारों का जाल फैला हुआ था तथा कार्यालय में पर्याप्त लाइट न होने के कारण कार्यालय में अंधेरा था जिसके संबंध में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तारों को व्यवस्थित कराते हुए पर्याप्त लाइट लगाई जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कार्यालय की अलमारी तथा फर्नीचर अव्यवस्थित पाया गया इसके दृष्टिगत उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करें उनके द्वारा पुनः निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय में जगह – जगह प्लास्टर गिर रहा था इसके दृष्टिगत निर्माणाधीन साइड में प्रयोग की जाने वाली हरि जली को कार्यालय में लगाया जाए ताकि किसी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति से बचा जा सके ।
टी वो कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चार डॉक्टर मिले अनुपस्थित
जिलाधिकारी के द्वारा सिविल लाइन स्थित जिला टीबी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीबी प्रभारी नोडल /अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबोध तथा राजीव सक्सेना डी0पी0सी0, संजय मिश्रा अकाउंटेंट, महेंद्र प्रताप बी0सी0जी0, रुचि यादव बी0सी0जी0 अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उनकी अनुपस्थित की जिम्मेदारी तय की जाए ।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में 2025 तक टीबी मुक्त भारत – एक महत्वपूर्ण अभियान चल रहा है, जिसमें लगाए गए समस्त कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग देना सुनिश्चित करें।