Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : भारत के चैंपियन बनने पर शहर में होली से पहले...

Kanpur : भारत के चैंपियन बनने पर शहर में होली से पहले मनी दिवाली

ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल मैच रोककर हुई जमकर आतिशबाजी

Kanpur । रवींद्र जडेजा ने जैसे ही चौका जड़कर भारत को तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया वैसे ही पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया। होली से पहले पूरे देश में दीवाली का रंग छा गया।

#kanpur

ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में तो मैच रोककर जमकर आतिशबाजी हुई। लीग के चेयरमैन डा. संजय कूपर खुद दीर्घा में दर्शकों के साथ तिरंगा लहराते हुए नजर आए। यही आलम पूरे शहर में देखने को मिला। गोविंद नगर, किदवई नगर, लाल बंगला, कल्याणपुर, आर्य़नगर समेत पूरे शहर में लोग जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पटाखे छुड़ाते दिखे।

#kanpur

 

इससे पहले रविवार को पूरे शहर में भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए सुबह से प्रार्थना और हवन-पूजन हुआ। दोपहर में जैसे ही मैच शुरू हुआ, पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया। घरों में लोग टीवी पर चिपक कर भारतीय टीम की जीत की कामना करते रहे।

#kanpur

भारत के मैच जीतते ही लोग जाजमऊ स्थित चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के घर भी जश्न मनाने पहुंचे। जहां कुलदीप के घरवालों ने भी सभी को बधाई देने के साथ ही मिठाइयां बांटी। चैम्पियंस ट्राफी में कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभायी।

#kanpur

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में कुलदीप ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन जैसे अहम विकेट चटकाए। गौरतलब है कि भारत चैम्पियंस ट्राफी के पांचवीं बार फाइनल में पहुंचा था और वर्ष 2013 के बाद रविवार को उसने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...