ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल मैच रोककर हुई जमकर आतिशबाजी
Kanpur । रवींद्र जडेजा ने जैसे ही चौका जड़कर भारत को तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया वैसे ही पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया। होली से पहले पूरे देश में दीवाली का रंग छा गया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में तो मैच रोककर जमकर आतिशबाजी हुई। लीग के चेयरमैन डा. संजय कूपर खुद दीर्घा में दर्शकों के साथ तिरंगा लहराते हुए नजर आए। यही आलम पूरे शहर में देखने को मिला। गोविंद नगर, किदवई नगर, लाल बंगला, कल्याणपुर, आर्य़नगर समेत पूरे शहर में लोग जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पटाखे छुड़ाते दिखे।
इससे पहले रविवार को पूरे शहर में भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए सुबह से प्रार्थना और हवन-पूजन हुआ। दोपहर में जैसे ही मैच शुरू हुआ, पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया। घरों में लोग टीवी पर चिपक कर भारतीय टीम की जीत की कामना करते रहे।
भारत के मैच जीतते ही लोग जाजमऊ स्थित चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के घर भी जश्न मनाने पहुंचे। जहां कुलदीप के घरवालों ने भी सभी को बधाई देने के साथ ही मिठाइयां बांटी। चैम्पियंस ट्राफी में कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभायी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में कुलदीप ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन जैसे अहम विकेट चटकाए। गौरतलब है कि भारत चैम्पियंस ट्राफी के पांचवीं बार फाइनल में पहुंचा था और वर्ष 2013 के बाद रविवार को उसने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।