Kanpur।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक द्वारा राजकीय बाल गृह कल्याणपुर एवं राजकीय बालिका गृह यूनिट-2 सूर्य विहार के बच्चों के साथ दीपावली का पावन त्यौहार भव्य रूप से मनाया गया।
इस अवसर पर कुलपति एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने बच्चों में मिठाइयाँ, ताजे फल, ग्रीन पटाखे, लईया, खील, गट्टा, खिलौने और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं, जिससे बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी की झलक साफ दिखाई दी।
इस खुशी के मौके पर कुलपति महोदय ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व है कि वे जरूरतमंदों, विशेष रूप से बच्चों के प्रति संवेदनशील और स्नेहपूर्ण व्यवहार करें।
उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे अपनी काबिलियत और परिश्रम के बल पर जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।
कुलपति ने बाल गृह के बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रेरित किया और विशेष रूप से राजकीय बालिका गृह की छात्राओं के लिए एक आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित करने का भी आश्वासन दिया, जिससे छात्राओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।
आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक ने दीपावली के पावन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने और मिठाइयाँ बांटने का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने, ज्ञान और सकारात्मकता की ओर उन्मुख होने का संदेश है।
उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में सदैव उजाले और सकारात्मक सोच बनाए रखने की प्रेरणा दी, जिससे वे जीवन में सभी बाधाओं को पार कर सकें।कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रताप सिंह (महानगर मजिस्ट्रेट, CWC बेंच), कानपुर नगर, श्रीमती सुमन, डॉ. विवेक सिंह सचान, डॉ. पुष्पा मेमोरिया, डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान सहित अन्यई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।