Kanpur । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट में सोमवार को 54वीं संभागीय बालक वर्ग फुटबाल व तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मशाल जलाकर हुआ। प्रतियोगिता मेंम विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 282 खिलाड़ी और अनुरक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और कोच रत्नदीप पाल ने मशाल जलाकर किया।

पहले दिन हुए अंडर-17 फुटबाल मुकाबले में केवी फतेहगढ़ ने केवी पीलीभीत को तथा अंडर-14 में केवी जेएलए बरेली ने केवी कानपुर कैंट का पराजित किया।

इस मौके पर प्राचार्य सोमपाल, उप प्राचार्य राजेश कुमार, उप प्राचार्य धीरज, मुख्य संयोजिका डा. मीरा दुबे, संयोजक दीपक कुमार, मंगेश कुमार, जया शर्मा, शैलेश गुप्ता, दीपा सोनकर, रवि प्रकाश, पी.के. मिश्रा, ममता शुक्ला, पूर्णिमा त्रिपाठी, ज्योति गौतम आदि मौजूद रहे।
—