Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दिनेश मिश्रा इलेवन ने सरताज इलेवन को 26 रन से हराया। दूसरे मैच में हेलिजर बार्डन ने आईसीसी एकेडमी को आठ विकेट से पराजित किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में दिनेश मिश्रा इलेवन ने 19.2 ओवर में 93 रन बनाए। टीम से विवान शर्मा ने सर्वाधिक 21 रन व स्पर्श ने 19 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में पृथ्वी अरोरा व उत्कर्ष ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जवाब में सरताज इलेवन की टीम 17.1 ओवर में नौ विकेट पर 69 रन ही बना सकी। टीम से सेजल यादव ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तनिष्क प्रजापति ने तीन, यशराज, आदर्श सिंह ने दो-दो विकेट
चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच तनिष्का प्रजापति को चुना गया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आईसीसी एकेडमी की पूरी टीम 13 ओवर में 53 रन पर सिमट गई। टीम से अंबर ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कुमार दर्श सचान ने तीन, अभिनव, यश
सचान ने दो-दो को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हेलिजर बार्डन ने 14.1 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में अभिषेक मिश्रा ने 15 व तन्य ने 10 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गौरव शर्मा ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच कुमार दर्श सचान को चुना गया।