Kanpur । आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में केके शर्मा मेमोरियल यूपी स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को खेले गए मुकाबलों में धामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इसमें उभरती खिलाड़ी फबीहा नफीस और अरोमा ने गर्ल्स अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाया।
वहीं, बालक वर्ग अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के साथ-साथ पुरुष व महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन में खेले गए सेमीफाइनल में फबीहा नफीस (धामपुर) ने आशी नागर (नोएडा) को 3-0 से पराजित किया, जबकि अरोमा (धामपुर) ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में श्रेया श्रीवास्तव (वाराणसी) को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।
दूसरे दिन के अन्य परिणामों में:::
अंडर-11 (बालक) में देवांश सिसोदिया व स्पर्श कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे।
अंडर-13 (बालक) में काव्य शंकर, अनूप प्रजापति और नमन कुमार ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
अंडर-15 (बालक) में अनूप कुमार, आरुष शर्मा, मधुर आनंद और अर्जुन माहेश्वरी ने सेमीफाइनल में एंट्री की।
अंडर-17 (बालक) में अर्णव खंडेलवाल, अहम यादव, अनुज कुमार और राघव वशिष्ठ सेमीफाइनल में पहुंचे।
अंडर-19 (बालक) में शुभम कुमार, अनुज कुमार और राघव वशिष्ठ ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
महिला वर्ग में खुशबू, प्रगति मौर्य और फबीहा नफीस सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।


