Kanpur । क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के छठे दिन तलवारबाजी, इक्कल-दुक्कल, गेंद तड़ी, रस्सा कशी समेत अन्य खेलों की जानकारी देने के साथ ही अभ्यास भी करवाया।
सिविल लाइंस स्थित वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में 200 से अधिक बालक-बालिकाओं ने श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ पुराने देसी खेल जैसे इक्कल-दुक्कल, गेंद तड़ी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सौरभ श्रीवास्तव की देखरेख में बच्चों ने अभ्यास किया।
जिसमें उमा शर्मा, पूजा मल्होत्रा, रिचा अवस्थी ने सहयोग किया। श्यामनगर के द एथलीट फोर्ज स्पोर्ट्स अकैडमी में कोच नीलेश मौर्य व शैलेश कुमार के दिशा-निर्देश में खिलाड़ियों ने तलवारबाजी (फेंसिंग) का अभ्यास के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया।
श्यामनगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रदीप यादव (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में रुमाल झपट्टा और बाधा दौड़ करायी गई। सभी जगह हनुमान चालीसा पाठ किया गया। प्रांत सह मंत्री अरुण दुबे ने बताया कि क्रीड़ा भारती की ओर से स्वदेशी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने व दिनचर्या में नियमित खेलो को शामिल करने का आग्रह किया गया।