Kanpur ।चिकारा व सिद्धार्थ के शतकों के बाद भी यूपी की टीम ग्रीनपार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच में बुधवार को झारखंड के स्कोर से मात्र आठ रन से पिछड़ गई। हालांकि,दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने वापसी करते हुुए झारखंड के 4 विकेट 118 रन पर आउट कर दिए हैं और उसकी कुल बढ़त 126 रन हो गई है।
ऐसे में यदि यूपी झारखंड को लंच से पहले 200 रन पर समेट देती है, तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है।वर्ना यही से यूपी का सफर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में खत्म हो जाएगा।तीसरे दिन यूपी ने दो विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा और सिद्धार्थ यादव ने यूपी के स्कोर में अभी नौ रन ही छोड़े थे कि झारखंड के साहिल राज ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने स्वास्तिक चिकारा (153) को राजनदीप के हाथों कैच करवाया। इसके बाद यूपी को चौथा झटका समीर रिजवी (1) के रूप में लगा, उनका कैच सत्यसेतु ने जतिन की गेंद पर पकड़ा।
फिर कप्तान आराध्य यादव ने सिद्धार्थ के साथ मिलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। इस बीच सिद्धार्थ ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि,आराध्य ने अच्छे शॉट लगाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। फिर दोनों ने
मिलकर टीम को 370 रन पूरे किए। इस जोड़ी को जतिन ने आराध्य (61) को एलबीडब्लू कर तोड़ा।
18 रन बाद जतिन ने यूपी को छठवां झटका प्रशांतवीर (0) के रूप में राजनदीप के हाथों कैच करवाकर दिया। जबकि, अगली ही गेंद पर जतिन ने विपराज निगम (0) को 388 रन पर आउट कर यूपी को सातवां झटका दिया, उनका कैच रोबिन ने लपका। फिर, शुभम ने सिद्धार्थ के साथ मिलकर यूपी को 400 रन के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को जतिन ने शुभम मिश्रा (11) को बोल्ड कर तोड़ा।जबकि,यूपी का अंतिम विकेट 419 रन के योग पर कुनाल (7) का गिरा। रन लेने के चक्कर में वह शिखर मोहन के थ्रो पर रनआउट हुए।
गेंदबाजी में झारखंड की ओर से जतिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूपी के सात विकेट अपने नाम किए,जबकि दो विकेट साहिलराज ने झटके। इस प्रकार से आठ रन की बढ़त लेकर झारखंड ने दूसरी पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर मोहन और आर्यन हुड्डा ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम को 50 रन पर पहुंचाया। इस जोड़ी को यूपी के गेंदबाज विपराज निगम ने शिखर मोहन (30) को बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद मीडियम पेसर प्रशांतवीर ने 76 रन के योग पर झारखंड को दूसरा झटका आर्यन हुड्डा (53) को एलबीडब्लू कर दिया। फिर बल्लेबाजी करने आए राजनदीप ने सत्यसेतु के साथ अभी 12 रन ही जोड़े थे कि विपराज निगम ने सत्यसेतु (8) को बोल्ड कर झारखंड का चौथा विकेट चटकाया। फिर कप्तान साहिलराज ने राजनदीप के साथ मिलकर टीम को 100 रन पर पहुंचाया।
विपराज निगम ने झारखंड का चौथा और अपना तीसरा विकेट राजनदीप (5) को बोल्ड कर लिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर झारखंड ने 36 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाकर कुल बढ़त 126 रन कर ली है। जबकि, क्रीज पर साहिलराज (14) रन व ओम सिंह (3) रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है। तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से विपराज निगम ने तीन और प्रशांतवीर ने एक को आउट किया।