- ग्रीनपार्क में कूच बिहार ट्राफी के मुकाबले में राजस्थान ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर बनाये सात रन
Kanpur: कूच बिहार ट्राफी के नॉकआउट मुकाबले के पहले दिन लोकल ब्वाय अमन सिंह चौहान के शानदार अर्द्धशतक के बावजूद मेजबान उत्तर प्रदेश की पहली पारी 86.5 ओवर में 258 रनों पर सिमट गयी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान 2.1 ओवर में एक विकेट खोकर सात रन बना चुका था। विकेट पर मनय कठारिया बिना खाता खोले विकेट पर खड़े हैं वहीं टीम का एकमात्र विकेट पार्थ यादव (2) का अक्षु बाजवा ने एलबीडल्यू के रूप में लिया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरुआत संभल कर की। हालांकि 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर यशु प्रधान 20 रनों पर जतिन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए। 45 रन पर ही टीम को दूसरा झटका कुशाग्र सिंह (20) के रूप में यश यादव ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों स्टपिंग करा के दिया। दो विकेट गिरने के बाद अमन सिंह चौहान और कप्तान भव्य गोयल ने स्थिति को संभालते हुए टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। 40.4 ओवर में 114 रनों के स्कोर पर जतिन में भव्य को 35 रनों पर एलबीडब्ल्यू कर इस साझेदारी का अंत किया। उधर दूसरा छोर संभाले अमन ने ग्रीनपार्क में लगातार दूसरा अर्द्धशतक लगाया। हालांकि जतिन ने 148 रनों के स्कोर भावी शर्मा को क्लीन बोल्ड कर अपनी तीसरी सफलता हासिल की।
अमन और एस राय ने मिलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। 209 रनों के स्कोर पर तोशित की गेंद पर कार्तिक को कैच देकर अमन भी पवेलियन लौट गये। अमन ने 184 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। उधर तोशित ने कार्तिकेय सिंह (32) को भी कार्तिक के हाथों स्टपिंग करा राजस्थान की मैच में वापसी करायी। 218 रनों पर छठवां विकेट गिरने के बाद शेष बल्लेबाज 258 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गये। जिसमें अब्बास श्रीमाली ने अक्षु बाजवा (9) और आदित्य कुमार सिंह (0) को तथा तोशित ने किशन कुमार सिंह (4) को अपना शिकार बनाया। अंकुर शर्मा एक रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की तरफ से तोशित ने 4, जतिन ने 3, अब्बास श्रीमाली ने 2 तथा एक विकेट यश यादव ने लिया।