Kanpur: कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय 36वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 8वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन रविवार को मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में हुआ।
क्योरूगी वर्ग में ओवरऑल चैंपियन डिफेंड ताइक्वांडो एकेडमी, रनरअप मां दुर्गा ताइक्वांडो एकेडमी और द्वितीय रनरअप आर्चीज एजुकेशन सेंटर श्यामनगर की टीम रही। पूमसे में आईआईटी कानपुर ओवरऑल चैंपियन बना, तो रनरअप सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर और द्वितीय रनरअप जीएनके इंटर कॉलेज बना।
स्कूल की प्रिंसिपल मलिका अरोड़ा, स्पोर्ट्स एचओडी दिलीप श्रीवास्तव, दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, बलराम यादव, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सहसचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
अंतिम दिन के परिणाम
जूनियर बालिका वर्ग में मानसी, मोहिनी कश्यप, आरती गुप्ता, विद्या, मुस्कान पाल, युगांतिका सिंह, राशी मोदी, ख्याति ने स्वर्ण पदक, आशना, अर्पिता, सानिया नाज, मानसी श्रीवास्तव, दिव्यांनी तिवारी, नंदिनी ने रजत पदक और शांभवी सिंह ने कांस्य पदक जीता।
कैडेट बालिका वर्ग में रिचा देवी, आरएच चांदनी, अनन्या, आकांक्षा यादव ने स्वर्ण, प्रियांशी, साहिबा, मृतुषी तिवारी ने रजत पदक और ऋतिशा दीक्षित, शुभंशी सिंह ने कांस्य पदक जीता।
जूनियर बालक वर्ग में शिखर श्रीवास्तव, अंकुर कुमार, हिमांशु गुप्ता, देवादित्य त्रिपाठी, ने स्वर्ण पदक, अक्षत मिश्रा, मो. अशद रजा अंसारी, आयुष बाथम, अनिरुद्ध शुक्ला ने रजत व अनमोल सिंह, आयुष तिवारी, कार्तिक प्रजापति ने कांस्य पदक जीता।
कैडेट बालक वर्ग में शौर्य तिवारी, हर्ष चतुर्वेदी, हार्दिक वर्मा, हिमांशु सिंह, आदिशक्ति शुक्ला ने स्वर्ण पदक, गोपाल सिंह, वैभव सिंह, दिव्येश, तेजस्वी, अमोघ ने रजत पदक और अनुकल्प, सिद्धार्थ, सिद्धांत पांडे, अभिषेक सिंह, वर्धन रस्तोगी, रिजक सिंह, ऋषभ शर्मा, देवार्ष सिंह ने कांस्य पदक जीता।