Kanpur। चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा सजारी में स्थित एक दरोगा के बंद घर में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दरोगा के बेटे द्वारा घर की सफाई करने के दौरान घर की पहली मंजिल पर एक कई दिन पुराना शव पड़ा हुआ पाया गया। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, चकेरी क्षेत्र के गिरिजा नगर निवासी रामचंद्र राजपूत, जो यूपी पुलिस में दरोगा हैं, ने 2023 में सजारी में नया मकान बनवाया था, लेकिन वे अभी उसमें शिफ्ट नहीं हो पाए थे। सोमवार को उनका बेटा अनुपाल सिंह घर की सफाई करने पहुंचा था, तभी उसे घर से बदबू आनी लगी और उसने ऊपर की मंजिल पर जाकर शव देखा। शव मिलने के बाद, अनुपाल सिंह ने तुरंत चकेरी थाना पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इलाके में एक विक्षिप्त युवक कई दिनों से घूम रहा था, लेकिन वह 10 से 12 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि शव उसी युवक का हो सकता है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच तेज कर दी है। फिलहाल, शव की पहचान और मामले की तहकीकात जारी है।

