Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : खेल मैदान में चमकी किराना विद्यालय की बेटियाँ, जीता खो-खो...

Kanpur : खेल मैदान में चमकी किराना विद्यालय की बेटियाँ, जीता खो-खो खिताब

Kanpur । जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थिति सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानपुर सहोदय स्कूल (जोन बी) ओपन बालिका खो-खो प्रतियोगिता में फाइनल मैच शनिवार को हुआ। इसमें यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय ने ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 7 अंकों से हराकर खिताब जीता। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सुघर सिंह एकेडमी स्कूल ने दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन को 9 अंकों और एक पारी से मात दी। टूर्नामेंट में बेस्ट डिफेंडर का खिताब अनामिका यादव (यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय) को मिला, जबकि बेस्ट अटैकर का पुरस्कार अदिति कुशवाहा (ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को प्रदान किया गया।

स्कूल की प्रबंधक सिस्टर अलिना व प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया वर्गीस ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मैचों का संचालन कानपुर जिला खो-खो संघ के निर्णायकों ने किया गया, जिनमें रामजी, आनंद कुमार, अभिमन्यु सिंह, अक्षय, दीपक, हर्ष, मुकेश, विनय, ऋषि, शिवम, सुलेंद्र, आलोक और ऋचा गुप्ता शामिल रहे। इस अवसर पर शाहाना परवीन, श्रीकांत, रोहित आदि मौजूद रहे। ।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...