Kanpur: 36वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 8वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में हुआ। इसमें 20 स्कूलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल मलिका अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विजेताओं को स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, बलराम यादव, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
पीवी बालक वर्ग में दर्श तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, आदिजय ने स्वर्ण, यूसुफ नसीर, सोमेंद्र सिंह ने रजत, मो. उजैर अहमद, मो. साकिब अली ने कांस्य पदक जीता। सबजूनियर बालक वर्ग में आरव सिंह, आदर्श कपूर, आर्यन गुप्ता, प्रखर गौड़ ने स्वर्ण, मो.अदनान, कुशाग्र शुक्ला ने रजत, मो. अरीब अंसारी, कार्तिक भट्ट, आरव वागेश, अविरल राय ने कांस्य पदक जीता। पीवी बालिका वर्ग में कृतिका पटेल, मान्या, सृष्टि ने स्वर्ण, शांभवी पटेल ने रजत, भूूमि गुप्ता, कनक चौहान ने कांस्य पदक जीता। सबजूनियर बालिका वर्ग में मान्या, सानवी, आरोही ने स्वर्ण, देविका त्रिपाठी ने रजत और अक्षिता त्रिपाठी व वानिया ने कांस्य पदक जीता।
पूमसे वर्ग के परिणाम
आदर्श पांडेय, सुभाजित, सुमन दीनाथ, मितांजलि, शालिनी गुप्ता, दिव्येश त्रिवेदी, जश्न गुप्ता, मनीषा मेड्डा, त्रागुण, हरलिव, अवनी गुप्ता, जश्न गुप्ता, अनन्य सिंह, दक्ष शर्मा, आनंदिता श्रीवास्तव, अवनी वर्मा, जैशनवी गुप्ता, आराध्या, उत्कर्षी, सानवी अग्रवाल ने र्ण पदक जीता।