Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वावधान में जूडो इंटरकॉलेजिएट
प्रतियोगिता मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुई। इसमें पुरुष वर्ग में सीएसजेएमयू ने बाजी मारी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ. अंशु यादव, कानपुर जूडो एसोसिएशन के सचिव दिलशाद सिद्दीकी, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सिंह यादव, खेल सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्वलन कर किया गया।
पुरुष वर्ग में 60किग्रा. में डीवीएस के आरव कुमार मौर्य प्रथम, 66किग्रा. वर्ग में सीएसजेएमयू के विजय पाल प्रथम, 73किग्रा. वर्ग में सीएसजेएमयू के दीपांशु सिंह प्रथम,81किग्रा. वर्ग में बीएनडी के शिवम यादव प्रथम और 100 किग्रा. वर्ग में सीएसजेएमयू के आदित्य महतो प्रथम रहे। महिला वर्ग में 48किग्रा. वर्ग में पं. कुंदन पाल कॉलेज की शालू पाल प्रथम, 52किग्रा. वर्ग में आरजीएम की मोनिका प्रथम, 57किग्रा. वर्ग में सीएसजेएमयू की अनन्या सिंह प्रथम, 63किग्रा. वर्ग में क्राइस्टचर्च कॉलेज की चंचल राय प्रथम और 70 किग्रा. वीएसएसडी की आराध्या सिंह प्रथम रही।
प्रतियोगिता का संचालन जूडो ऑफिशियल्स राजेश भारद्वाज, रवि कुमार मौर्य, सूरज थापा,रेनू यादव व उदय राज सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. प्रभाकर पांडेय, डॉ. आशीष कुमार कटियार, अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार चौहान, शुभम हजारिया कोच आनंद यादव, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।