Kanpur Cricket: महाराजा तेज सिंह स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेमीफाइनल मुकाबले में मैनपुरी एकादश के खिलाफ 70 रन की जीत हासिल कर केसीए ने खिताब के लिए दावेदारी पेश की।
मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में पहले खेलते हुए केसीए एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसमें सौरभ ने 38 और सुमित ने 22 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनपुरी एकादश 15.2 ओवर में महज 65 रन पर ही सिमट गई।
बल्लेबाजी में केसीए को संभालने वाले सौरभ ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और पांच रन देकर दो विकेट चटकाए।
दूसरे छोर पर उनका साथ तीन विकेट हासिल कर शशांक ने बखूबी निभाया।