Kanpur: बीसीसीआई की कूच बिहार ट्राफी के नॉकआउट चरण की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम में राजस्थान का सामना करेगी।
एलीट ग्रुप-डी में शामिल उत्तर प्रदेश की टीम ने लीग चरण के पांच मैचों में तीन जीत, एक हार व एक ड्रा के साथ कुल 23 अंक लेते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है। उधर राजस्थान एलीट ग्रुप-ई में दो जीत व तीन ड्रा खेलकर 21 अंक लेते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई हुआ। अब दोनों ही टीमें शनिवार से होने वाले मुकाबले के लिए ग्रीनपार्क में दो दिन कड़ा अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयारी करेंगी। उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को शहर पहुंच चुकी है और टीम गुरुवार को दोपहर 1 बजे से कोच उमंग शर्मा की निगरानी में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
उत्तर प्रदेश टीम के लीग चरण में प्रदर्शन को देखा जाये तो भव्य गोयल पांच मैचों में एक शतक व एक अर्द्धशतक लगाकर कुल 481 रन बना चुके हैं वहीं भावी शर्मा तीन मैचों में दो शतक व एक अर्द्धशतक लगाकर 416 रनों के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बल्लेबाज हैं। इन दोनों के अलावा कार्तिकेय सिंह भी तीन मैचों में एक शतक और तीन अर्द्शतक के साथ 319 रन बनाकर राजस्थान के खिलाफ फिर कमाल दिखाना चाहेंगे। टीम के गेंदबाजों में अक्षु बाजवा पांच मैचों में 31 विकेट, किशन कुमार सिंह 19 विकेट, अंकुर शर्मा 17 विकेट, आदित्य कुमार सिंह 15 विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।