Kanpur ।यूपी अंडर-19 टीम ने बुधवार को बडोदरा क्रिकेट मैदान पर खेले गए कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में बडौदा को 78 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में यूपी का सामना गुजरात से 30 दिसंबर से दो जनवरी तक गुजरात के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने टीम को बधाई दी और सेमीफाइनल में जीत की शुभकामनाएं भी दी।
क्वार्टरफाइनल मैच में यूपी टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए। जबकि, बडौदा की पूरी टीम पहली पारी में 160 रन पर सिमट गई और यूपी ने पहली पारी में 177 रन की बढ़त बनाई। फिर यूपी ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और पहली पारी की बढ़त 177 रन के आधार पर यूपी ने बडौदा को कुल 388 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बडौदा की टीम ने संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 310 रन पर बिखर गई और यूपी ने 78 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंक तालिका में बेहतर है गुजरात दोनों की टीमों की तुलना करें तो गुजरात की टीम कूच बिहार ट्राॅफी की अंकतालिका में यूपी टीम से बेहतर है। गुजरात ने ईलीट ग्रुप-बी के पांच मैच में चार में जीत दर्ज की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा और उसके कुल 26 अंक है। जबकि, बात करें यूपी टीम की तो ईलीट-ग्रुप-डी के पांच मैच में तीन में जीत, एक हार और एक मैच ड्रा खेलने के साथ 23 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है।