Kanpur । राष्ट्रीय खेल दिवस पर कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक जमील खान ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी खेल का जादूगर कहा जाता है।उनके जन्मदिवस को हम सभी खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में स्वास्थ्य व हमें उर्जवान बनाते हैं जो हमारे एक लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।बल्कि टीम भावना और सामूहिक सहयोग को भी प्रोत्साहित करना है।इस अवसर पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव, इंदिरा सिंह,सुषमा श्रेष्ठ,अमित सिंह,कमाल अहमद,हर गोविंद सिंह,ज़ैद अख्तर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।