Kanpur । बीसीसीआई की घरेलू सीरीज की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच 18 से 21 फरवरी के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुबह के सत्र में अभ्यास करेंगी।
लीग में दोनों ही टीमें अजेय चल रही है मेजबान और मेहमान टीम की नजर मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने पर रहेगी। इसके लिए पंजाब की टीम ग्रीनपार्क की पिच के मिजाज को समझने के लिए उतरेगी। तो, उत्तर प्रदेश की टीम मैच की रणनीति पर ध्यान लगाने को उतरेगी। यूपी ने क्वार्टरफाइनल मैच में झारखंड से पहली पारी में आठ रन से पिछड़ने के बाद भी सात रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।
तो, पंजाब ने क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी है। ऐसे में दोनों ही टीमों की पूरी कोशिश रहेगी कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचे। पंजाब की टीम शनिवार को शहर आ गई है और यूपी टीम पहले से ही कानपुर में है।
ऐसे में दोनों ही टीमे 16 और 17 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अभ्यास करेंगी। पंजाब अभ्यास के माध्यम से ग्रीनपार्क की पिच और आउटफील्ड का मिजाज समझने की कोशिश करेगी, तो दूसरी ओर यूपी पंजाब का खेल बिगाड़ने के लिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को धार देगी।