ग्रीनपार्क में पहले दिन मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ चार विकेट पर बनाये 324 रन
Kanpur । आर्यन हुड्डा के 161 रनों की शानदार शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने सोमवार से शुरू हुए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 88 ओवर में चार विकेट पर 324 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम को 2.3 ओवर में 6 रनों पर शिखर मोहन (4) के रूप में पहला झटका झटका लगा। कुणाल त्यागी ने शिखर को एलबीडब्ल्यू कर टीम को पहली सफलता दिलायी हालांकि इसके बाद आर्यन हुड्डा और सत्य सेतु ने 178 रनों की शतकीय साझेदारी कर उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के हौंसले पस्त करने का काम किया। इस बीच आर्यन ने जहां अपना शतक पूरा किया वहीं सत्य सेतु ने भी पचासा लगाया।
56.2 ओवर में 184 के स्कोर पर नमन तिवारी ने टीम को दूसरी सफलता सत्य सेतु को आराध्य यादव के हाथों कैच आउट कर दिलायी। सत्य सेतु 180 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। नये बल्लेबाज राजन दीप और आर्यन ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 66.2 ओवर में 231 के स्कोर पर विपराज निगम ने राजन दीप को 33 रनों पर क्लीन बोल्ड किया।
उधर विकेट का एक छोर संभाले आर्यन ने रोबिन मिज के साथ मिलकर जहां टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया वहीं अपने 150 रन भी पूरे किये। हालांकि 84.1 ओवर में 161 रनों के स्कोर पर आर्यन नमन तिवारी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
आर्यन ने अपनी शतकीय पारी में 244 गेंदों का सामना किया जिसमें 23 चौके शामिल रहे। दिन का खेल समाप्त होने तक रोबिन ने नाबाद 35 और ओम सिंह ने नाबाद चार रन बनाते हुए टीम को 88 ओवर में चार विकेट पर 324 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया है।
पहले दिन उत्तर प्रदेश की तरफ से नमन तिवारी ने दो, विपराज निगम और कुणाल त्यागी को एक-एक विकेट मिला। मेजबान टीम को यदि सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उसे हर हाल में लंच तक मेहमान टीम की पहली पारी समेटनी होगी अन्यथा यह मैच उसके हाथ से निकल भी सकता है।