Kanpur। बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी का सेमीफाइनल मैच 18 फरवरी से ग्रीनपार्क में
उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच खेला जाएगा। इसको लेकर रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में दोनों ही टीमों ने जमकर नेट्स पर अभ्यास किया। सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिए जहां मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम झारखंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, तो दूसरी ओर पंजाब ने कर्नाटक को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
ऐसे में दोनों ही टीमें अभ्यास में अपना पूरा दमखम झोककर सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश की पूरी कोशिश कर रही हैं।फाइनल के करो या मरो के मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश और पंजाब दोनों ही टीमों ने यहांबपिछले दो दिनों में नेट पर कड़ा अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयार करने की हर संभव कोशिश की। कोच विक्रमजीत मलिक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया था और क्वार्टरफाइनल में भी झारखंड पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।
उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी को समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, आराध्य यादव, आदर्श सिंह मजबूती प्रदान कर रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में कुनाल त्यागी, शुभम मिश्रा, रोहित द्विवेदी, विजय यादव, प्रशांतवीर पंजाब के खिलाफ बड़ा खतरा साहिब होंगे। टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेट पर भी काफी कड़ा अभ्यास किया है। उम्मीद है कि टीम अंतिम एकादश में कोई फेरबदल किये बिना ही पंजाब के खिलाफ उतरे।
वहीं, पंजाब को देखा जाये तो जसकरनवीर सिंह पॉल, हरनूर सिंह, उदय सारन, सलिल अरोरा, राहुल कुमार ग्रीनपार्क में बड़ा स्कोर बनाने को लेकर नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। तो गेंदबाजी में कृष भगत, अभय चौधरी, आयुष गोयल, आर्यमान, हरजस सिंह ने अपनी गेंदों को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।