Kanpur । बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्राफी के मंगलवार से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार जमकर पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमें आज सुबह अभ्यास सत्र के लिए स्टेडियम पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले रनिंग, स्ट्रेचिंग करने के बाद फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया।
इसके बाद दोनों छोर पर नेट्स पर खिलाड़ियों ने खुद को मैच के लिए तैयार करने के लिए जीतोड़ मेहनत की। कोच विक्रम जीत की निगरानी में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाजों स्वास्तिक चिकारा स्वास्तिक चिकारा, समीर रिजवी, आदर्श सिंह, सिद्धार्थ यादव, कप्तान आराध्या यादव ने गेंदबाजों को जमकर खेलकर बल्ले को धार दी। वहीं कुणाल त्यागी,विजय यादव, रोहित,प्रशांतवीर, विपराज निगम ने अपनी गेदों को पैनापन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उधर पंजाब टीम के कप्तान जसकरनवीर सिंह पाल, हरनूर सिंह, उदय सारन, सलिल अरोरा, राहुल कुमार ने लीग चरण में अपने शानदार प्रदर्शन को ग्रीनपार्क में बरकरार रखने के लिए यहां नेट पर कड़ा अभ्यास किया। वहीं, टीम के गेंदबाजों कृष भगत, अभय चौधरी, आयुष गोयल, आर्यमान, हरजस सिंह ने भी यहां की काली मिट्टी की पिचों के व्यव्हार को समझने के लिए काफी देर गेंदबाजी की।
जहां यूपी अपना पिछला मैच 7 विकेट से जीत कर आई है। तो, पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला एक पारी के अंतराल से जीतकर अपने नाम किया था। इसलिए दोनों ही बुंदल हौंसलों के साथ उतरेंगी। हालांकि, दोनों ही टीमें जानती है कि अब सेमीफाइनल हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा। इसलिए दोनों ही टीमों की पहली कोशिश यही रहेगी कि पहली पारी में बढ़त हासिल कर फाइनल का रास्ता साफ करें। मौसम को देखते हुए सुबह का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहेगा जबकि दूसरे सत्र से पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी। ऐसा पहले दो दिन रहेगा।