बिहार मे राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान किया पक्का
Kanpur। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रयागराज स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। 3 से 5 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कानपुर के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए। अंडर-19 बालिका वर्ग में जयनारायण विद्या मंदिर कानपुर की छात्रा सुविज्ञा कुशवाहा और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर के सार्थक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही दोनों ने आगामी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। यह राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता बिहार के भागलपुर
में आयोजित होगी। जयनारायण विद्या मंदिर में कक्षा 12 की छात्रा सुविज्ञा इससे पहले भी एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) की राष्ट्रीय टेबल
टेनिस प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं।
प्रतियोगिता में विद्यालय की अन्य छात्राओं में वैष्णवी सोनकर,दिव्या यादव,दीक्षा सिंह और छात्रों
में नव्यांश मिश्रा,अभय मिश्रा,शिवांश अवस्थी ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक,विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी और खेल प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने सुविज्ञा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग में जुगल देवी सरस्वती
विद्या मंदिर के सार्थक कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। पुष्पेंद्र राजपूत, जय यादव, अभ्युदय त्रिवेदी और प्रखर द्विवेदी ने
भी शानदार प्रदर्शन किया। कोच कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्या गीता सिंह ने सभी खिलाड़ियों
को हार्दिक शुभकामनाएं दी।