Tuesday, August 12, 2025
HomeखेलKanpur :शहर की गरिमा यादव भारतीय महिला क्रिकेट कैम्प में चयनित

Kanpur :शहर की गरिमा यादव भारतीय महिला क्रिकेट कैम्प में चयनित

Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ओर से बेंगलुरू में भारतीय महिला क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहर की खिलाड़ी गरिमा यादव का चयन हुआ है। उप्र की सीनियर टीम से खेल रहीं गरिमा लगातार घातक गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी स्किल का प्रदर्शन कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कैंप में जगह बना चुकी हैं। अब कैंप में दमदार प्रदर्शन कर गरिमा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उतरेंगी।
काकादेव निवासी गरिमा यादव गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए पूरे प्रदेश में पहचानी जाती हैं। गरिमा बीसीसीआइ की ओर से आयोजित एकदिवसीय चैलेंजर ट्राफी और मल्टी डेज क्रिकेट में उप्र की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी हैं। गरिमा अंडर-23 एकदिवसीय में और सीनियर टीम से खेलते हुए 20 विकेट चटका चुकी हैं।
गरिमा के नाम इमर्जिंग क्रिकेट कप में सर्वाधिक 14 विकेट हासिल करने का रिकार्ड है। लगातार शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हुए बीसीसीआइ की ओर से गरिमा को भारतीय महिला क्रिकेट कैंप में शामिल किया गया है।
गरिमा जीआइसी मैदान में कोच मोइनुद्दीन की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। उनके कैंप में चयन पर केसीए के चेयरमैन डा. संजय कपूर और अध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा कि निश्चित ही गरिमा कैंप से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...