Kanpur । झांसी के मेजर ध्यानचंद बॉक्सिंग स्टेडियम में 16 से 21 जुलाई तक आयोजित 54वीं केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें लखनऊ संभाग की ओर से कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। जिसमें केवी नंबर-3, एएफएस चकेरी कानपुर के मुक्केबाज़ों शामिल हैं। पदक विजेता सभी मुक्केबाज ग्रीनपार्क स्टेडियम में कोच अल्पना शर्मा की निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम–अंडर-19 (42-46 किग्रा) वर्ग में आदित्य दिवाकर ने स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-14 (30-32 किग्रा) वर्ग में अंश ने स्वर्ण पदक हासिल किया।32-34 किग्रा वर्ग में मो. मुसैब ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।34-36 किग्रा वर्ग में जैश वर्मा ने कांस्य पदक जीता।36-38 किग्रा वर्ग में श्रेष्टा चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।38-40 किग्रा वर्ग में मुकुंद साहू ने कांस्य पदक हासिल किया।