गाजियाबाद,प्रयागराज और आगरा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
Kanpur । स्टैग ग्लोबल टीएसएच चतुर्थ यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहले दिन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गाजियाबाद,प्रयागराज और आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जूनियर बालक वर्ग में शहर के आशुतोष गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा के केशव खंडेलवाल को 9-11, 11-6, 11-8, 11-6 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल चरण में प्रवेश कर लिया है।

शुक्रवार को आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह, उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर ने किया। पहले दिन जूनियर बालक और सब जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबलों में प्रदेश भर के खिलाड़ियों के बीच टेबल टेनिस कोर्ट कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।

जूनियर बालक अंडर-17 वर्ग में आगरा के अर्नव ने आगरा के ही रितेश को 11-9, 11-5, 11-5 से, गाजियाबाद के युवन पांडेय ने लखनऊ के शौर्य को 11-6, 12-14, 11-7, 11-4 से, गाजियाबाद के गौरव सिंगला ने मुरादाबाद के मो. नोमा को 11-7, 11-5, 6-11, 3-11, 11-7 से, इटावा के अनय राज वर्मा ने प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव को 11-6, 12-10, 5-11, 9-11, 11-9 से पराजित किया।
चैंपियनशिप में मुरादाबाद के विख्यात ने अलीगढ़ को आदित्य को 11-9, 12-10, 11-8 से, लखनऊ के लक्ष्य ने गोरखपुर के वार्दिक को 11-5, 11-9, 11-6 से, प्रयागराज के आर्यन ने गाजियाबाद के मनीत को 11-6, 11-5, 11-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल चरण में प्रवेश किया। वहीं, सब जूनियर अंडर-15 वर्ग में खेले गए।
प्री क्वार्टर फाइनल में वाराणसी की अनोखी केशरी ने लखनऊ की वर्तिका को 11-5, 14-12, 6-11, 11-6 से, आगरा की पहल गुप्ता ने कानपुर की प्रेक्षा तिवारी को 11-2, 11-6, 11-9 से, लखनऊ की साक्षी तिवारी ने गाजियबााद की अवनीत कौर को 11-3, 11-8, 4-11, 11-9 से, गाजियाबाद की श्रेया ने अपने ही शहर की अक्षिता के 11-6, 10-12, 11-5, 9-11, 11-3 से, लखनु की स्वाति ने गाजियाबाद की श्रेया को 14-12, 11-6, 11-6 से, प्रयागराज की शालिनी ने गोरखपुर की सौम्या को 11-3, 11-8, 8-11, 14-12 से, प्रयागराज की अंशिका गुप्ता ने गाजियाबाद की जिया गुप्ता को 11-6, 11-2, 11-2 से तथा आगरा की इनाया ने आगरा की अंकिशा मिश्रा को 4-11, 11-9, 12-10, 5-11, 11-9 से पराजित किया।