Kanpur । सातवीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शहर के तैराकों का चयन ताइवान में होने वाली वर्ल्ड मास्टर गेम्स की तैराकी स्पर्धा के लिए हुआ है। एक दिन पहले ही मोहाली में हुई राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी चैंपियनशिप में उप्र की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
देशभर के प्रतिभागियों के बी शहर के प्रणय द्विवेदी और रंजना सफ्फड़ स्वर्ण पदक लगाकर वैश्विक मंच की ओर कदम बढ़ाया है।दालमंडी निवासी आयरमैन एथलीट प्रणय द्विवेदी ने राष्ट्रीय मास्टर्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटर फ्लाई और 200 मिडले स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
प्रणय इससे पहले भी दर्जनों राष्ट्रीय और मास्टर्स तैराकी चैंपियनशिप में पदक हासिल कर खुद को दुनियाभर में पहचान दिला चुके हैं। देश के शीर्ष आयरमैन एथलीट में शुमार प्रणय कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के पदक विजेता हैं।
वहीं, तिलक नगर निवासी आरके सफ्फड़ की 66 वर्षीय पत्नी रंजना सफ्फड़ ने 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटर स्ट्रोक और 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर मास्टर तैराक के बीच खुद को स्थापित किया।