Kanpur। यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 1 से 3 अगस्त तक बरेली में आयोजित की गयी। जिसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य समेत कुल छह पदकों पर कब्जा जमाया।
जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन ने जानकारी दी कि स्टेट प्रतियोगिता में अद्वित गुप्ता ने यूथ वर्ग और आशुतोष गुप्ता ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं दुर्वांक ने अंडर-11 में रजत पदक जीता। पुरुष वर्ग में सत्यम गिरी गुप्ता, यूथ वर्ग में चित्रांश शाक्य और अंडर-11 बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी ने कांस्य पदक हासिल किया।
सभी विजेताओं को उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, सचिव निर्मोय मित्रा, अरुण बनर्जी, आनंद मूर्ती द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, सह सचिव सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, अनिल वर्मा, रवि पोपटानी, अविनाश यादव, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं।
—