Kanpur। वृंदावन मथुरा में 2 व 3 अगस्त को 15 लाख रुपए नगद राशि की ऑल इंडिया ओपन ब्रजभूमि शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पूरे देश से 20 राज्यों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर से कुल 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 8 खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर नकद पुरस्कार जीते। जिसमें विकास निषाद ने उप्र में शीर्ष स्थान तथा राजेश कुमार वर्मा ने वेटरन में पहला स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कैबनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। जिला संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कानपुर से पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में प्रशांत पांडे ने बेस्ट अनरेटेड में 21 हजार,
राजेश कुमार शर्मा ने रैपिड वेटरन में पहला स्थान सहित 15 हजार तथा बिल्टज में दूसरा स्थान सहित तीन हजार, विकास निषाद ने प्रदेश में पहला स्थान सहित 15 हजार, श्वेत कमल शुक्ला ने वेटरन में तीसरा स्थान व 8 हजार, सत्येंद्र सिंह ने बिल्टज में पांचवां व आठ हजार, सुमुखी शुक्ला ने चौथा स्थान सहित सात हजार, रिद्धिमा शुक्ला ने अंडर-15 में तीसरा स्थान व 6 हजार तथा अनिल बाजपेई ने बेस्ट वेटरन प्लेयर का खिताब सहित पांच हजार रूपये व ट्रॉफी जीती।