Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियंता जलभराव की स्थिति पर...

Kanpur : नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियंता जलभराव की स्थिति पर रखे नजर

Kanpur ।  नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने वर्षा एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर स्वयं मैदान में उतरकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर रामलीला मैदान के एप्रोच मार्ग तथा शहर के अन्य रामलीला स्थलों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि अभियंत्रण विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी रामलीला समितियों के एप्रोच मार्ग गड्ढा-मुक्त हों।

#kanpur

जोनल स्वच्छता अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की जन-सुविधा में लापरवाही या शिकायत की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि भ्रमणशील रहकर जलभराव की स्थिति का सतत निरीक्षण करें तथा कहीं भी जलजमाव होने पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें।नगर निगम टीम की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई के कारण वर्षा के दौरान भी शहर में किसी प्रकार की जलभराव संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं हुई*। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदानों के स्थानान्तरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी संपादित किया गया है, जिससे पूर्व में कचरा फेंके जाने वाले स्थलों को आकर्षक रूप में परिवर्तित किया गया।
सफाई नायकों एव कर्मियों की लापरवाही पर व्यक्त किया असंतोष
नगर आयुक्त ने कुछ *सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया तथा उन्हें कठोर चेतावनी दी।* उन्होंने स्पष्ट कहा कि-जन-सुविधा से सीधे जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...