Kanpur । आंध्र प्रदेश में 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली 14वीं एनटीपीसी मिनी सब जूनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में शहर की गौरी भदौरिया निशाना साधेंगी। दो मार्च को लखनऊ में संपन्न हुए ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर यूथ आर्चरी अकादमी की गौरी ने रिकर्व वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके आधार पर ही गौरी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
कोच संदीप कुमार पासवान ने बताया कि गौरी होनहार खिलाड़ी हैं, जो लगातार लक्ष्य को हासिल कर रही हैं। ट्रायल में भी गौरी ने शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर अचूक निशाना लगाकर शहर का नाम रोशन करेंगी। गौरी की उपलब्धि पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी, कोच फागु मेहता, दीपक शर्मा ने उन्हें बधाई दी।