Kanpur । मेरठ के कैलाशनाथ स्टेडियम में पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 27 से 2 मार्च तक हुई। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए। फाइनल मैच में दिग्विजय सिंह ने हैवीवेट वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी सहारनपुर के निखिल को मात देकर स्वर्ण पदक जीता।

वहीं,माध्यम वर्ग के फाइनल में शहर के नितिन श्रीवास्तव को मेरठ के बॉक्सर प्रकाश के हाथों हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कानपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों संजीव दीक्षित, श्याम मिश्रा, हसन रजा जैदी, एसपी महेश्वरी, संजय गुप्ता, मनीष हजारिया, अरुण शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश झा, महेंद्र शिरोमणि, भगवानदीन समेत अन्य ने बधाई दी।