Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : सीएचएस स्कूल ने खो-खो ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Kanpur : सीएचएस स्कूल ने खो-खो ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Kanpur । बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद विद्यानिकेतन में केएसएस अंतरविद्यालयीय खो-खो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच में सीएचएस स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पहले सेमीफाइनल मैच में सीएचएस स्कूल और गैंजेश स्कूल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सीएचएस स्कूल ने एक पारी और 14 अंक से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरमिलाप मिशन स्कूल और पं. दीनदयाल स्कूल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हरमिलाप मिशन स्कूल ने संघषपूर्ण मैच में दो अंक से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच में सीएचएस स्कूल ने हरमिलाप मिशन स्कूल को एकतरफा मुकाबले में एक पारी और 18 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के बाद पूर्णचंद्र स्कूल के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट रनर की ट्रॉफी सचिन यादव और बेस्ट चेजर की ट्रॉफी प्रणव को प्रदान की गई। इस मौके पर खेल विभागाध्यक्ष विनय पांडे, धीरेंद्र सिंह, दीप्ति अवस्थी, संदीप निगम, विपिन सोनकर, शिवलाल यादव, अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...