Kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंटरकॉलेजिएट पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फूलबाग स्थित डीएवी कॉलेज मैदान पर हुआ। इसमें पहले मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज ने पीएसआईटी को 122 रन से पराजित किया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ डीएवी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर मुख्य अनुशासक रजत कुमार, डीन पंकज टंडन, सुनील सिंह, पीयूष मिश्रा, प्रतिभा त्रिपाठी, सुमत अवस्थी, डॉ.सभ्यता, अमर सिंह, एहसान इमरान मौजूद रहे। पहले मैच में डीएवी मैदान पर क्राइस्टचर्च कॉलेज ने 20 ओवर में 198 रन बनाए। इसमें कप्तान दिव्यांशु शाहू ने 95 रन व शिवांशु सचान ने 59 रन बनाए। जवाब में 15.1 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में क्राइस्टचर्च कॉलेज के अखिलेश यादव ने 4 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच 95 रन की पारी खेलने वाले दिव्यांश शाहू को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने दी।