Kanpur । आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में स्व.आत्माराम अग्रवाल स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बारिश के चलते मैदान गीला होने से दो मैच स्थगित किए गए। यह मुकाबले आने वाले दिनों में खेले जाएंगे। वहीं गुरुवार को खेले गए मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज ने एलेनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन को 36 रन से पराजित किया।आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में क्राइस्टचर्च कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर 127 रन बनाए।
टीम से हुसैन रजा ने 42 रन,अभय कुमार ने 27 व समीर ने 20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आर्यन यादव ने चार,अबूजार ने तीन,रुद्र सेठ,जीए रिजवी व हर्ष ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलेनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन की पूरी टीम क्राइस्टचर्च कॉलेज की घातक गेंदबाजी के आगे 19.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से अरनव ने 19, गाजी ने 18 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में उज्जवल, सालिक खान ने तीन-तीन, अभय कुमार ने दो, समीर व फरदीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच अभय कुमार को 27 रन की पारी व दो विकेट लेने के लिए चुना गया।