Kanpur। खेल निदेशालय उप्र की जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया। जिसमें क्राइस्ट चर्च ने सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एकेडमी को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच की शुरुआत से पहले क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद सोलंकी ने परिचय प्राप्त कर किया। फिर सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एकेडमी ने 15 ओवर में आठ विकेट पर 74 रन बनाए। टीम से वंश निगम ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष तिवारी, रजा व प्रियांशु ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राइस्ट चर्च की टीम ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में उत्कर्ष तिवारी ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव प्रजापति ने एक विकेट चटकाया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।