Kanpur: बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रहे मयूर कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की जर्सी को पहनकर रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा। यह कार्यक्रम गुरुवार देर रात किंग्स्टन लॉन में आयोजित किया गया था। जहां चित्रांगदा के साथ 14 मॉडल ने सभी टीमों की जर्सियों को पहनकर रैंप वॉक पर इनका प्रदर्शन किया।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग को आयोजित करने से पहले हमने भव्य जर्सी लॉंच कार्यक्रम को आय़ोजित किया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपनी मनमोहक अदाओं से मौजूद सभी लोगों का दिल जीता। उन्होंने बताया कि केपीएल की सभी छह टीमों की जर्सी का पहली बार प्रदर्शन सभी के सामने किया गया। जिन्हें मॉडल ने अपने हाथ में बैट-बॉल पहनकर सभी के सामने प्रदर्शित किया।
गौरतलब है कि केपीएल के पहले सीजन में छह टीमें मयूर मेरिकल्स कल्य़ाणपुर, टीएचएस ब्लास्टर्स आर्यनगर, कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर, आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स, कैंट र्स्पाटंस और सीसामऊ सुपरिकंग्स खेल रही है। दो मार्च को सांय पांच बजे केपीएल का रंगारंग आगाज होगा।
इस मौके पर गौरव सेठी, नवीन मेहलोत्रा, गौरव कनौडिया, सुरेश पुरी, विनीत रूंगटा, सचिन शुक्ला के अलावा सभी टीमों के मालिक, मुख्य प्रायोजक, सह प्रायोजक, प्रमुख उद्यमी, प्रांशसनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।