Monday, September 1, 2025
HomeखेलKanpur : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वंशिका होंगे एक दूजे के

Kanpur : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वंशिका होंगे एक दूजे के

Kanpur। दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से चारों खाने चित करने वाले भारतीय टीम के
स्पिनर कुलदीप यादव को वंशिका ने अपनी गुगली पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

#kanpur

बुधवार को लखनऊ स्थित एक होटल में कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की। इस
दौरान सिक्सर किंग कहे जाने वाले रिंकू सिंह अपनी होने वाली पत्नी व मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ बधाई देने के लिए शामिल हुए। कुलदीप यादव पांच जून की सुबह यहीं से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। इंग्लैंड में 20 जून से उन्हें पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है।

#kanpur

आईपीएल में इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करके 15 विकेट हासिल करने वाले स्टार स्पिनर ने बेहद शांत तरीके से सगाई की। लखनऊ में हुए समारोह में भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वंशिका के परिजन के अलावा कुछ खास लोग ही शामिल हुए।

 

श्यामनगर के लालबंगला की रहने वाली वंशिका के पिता योगेंद्र सिंह एलआईसी में कार्यरत हैं। जबकि वंशिका ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं। करीबी मित्र ने जानकारी दी कि पहले जून में ही सगाई के बाद। दोनाें की शादी होनी थी, लेकिन कुलदीप के इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के कारण अब शादी बाद में होगी।

 

*रिंकू सिंह भी सांसद प्रिया सरोज के साथ पहुंचे*

सिक्सर किंग के नाम से जाने वाले रिंकू सिंह भी अपनी होने वाली पत्नी मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ पहुंचे। उन्होंने कुलदीप और वंशिका को बधाई दी। साथ ही सभी ने एकसाथ फोटो खिंचवायी। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज भी आठ जून को लखनऊ के एक होटल में सगाई के बंधन में बधेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...