Monday, August 4, 2025
HomeखेलKanpur :  बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चेन्नई और जयपुर पहुँचा फाइनल 

Kanpur :  बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चेन्नई और जयपुर पहुँचा फाइनल 

Kanpur । आईआईटी स्थित केंद्रीय विद्यालय कानपुर में 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल बालिका वर्ग में शनिवार को क्वार्टर फाइनल,सेमीफाइनल मैच खेले गए। अंडर-14 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर चेन्नई और जयपुर ने फाइनल में स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन अंडर-14 के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में आगरा ने गुवाहाटी को 41-23 से, दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में लखनऊ ने गुरुग्राम को 25-22 से, तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में देहरादून ने मुंबई को 24-10 से, चेन्नई ने आगरा को 18-11 से, बंग्लुरु ने दिल्ली को 14-0 से, जयपुर ने हैदराबाद को 18-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
वहीं, अंडर-17 के क्वार्टरफाइनल मैच में हैदराबाद ने जयपुर को 17-2 से करारी शिख्स्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। दिन के दूसरे हॉफ में सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें अंडर-14 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में चेन्नई ने बंग्लुरु को 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में जयपुर ने देहरादून को 15-7 से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...