Tuesday, July 29, 2025
HomeखेलKanpur: सीबीएसई क्लस्टर-4 - टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सर पदमपत और कानपुर...

Kanpur: सीबीएसई क्लस्टर-4 – टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सर पदमपत और कानपुर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Kanpur ।कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-4 टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन मेजबान सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बुधवार को चैंपिनयशिप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यह जानकारी प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने दी।
यह रहे परिणाम—अंडर-14 एकल बालक वर्ग में द चिटल्स स्कूल कल्याणपुर के विहान ने सेंट मेरीज इंटर कॉलेज इटावा के आदित्य को 3-0 से, डीपीएस बर्रा के अपराजित सिह ने श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर कानपुर के आदित्य राज को 2-1 से, सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर के ओम तिवारी ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ के सक्षम को 3-0 से, एसएजे स्कूल गोल्फ सिटी लखनऊ के मसीह रिजवान ने डीपीएस इटावा के पार्थ दुबे को 3-0 से हराया।
जबकि, एकल बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर कानपुर की प्रेक्षा तिवारी ने सेंट मेरीज इंटर कॉलेज इटावा की ओसीन को 3-0 से, एसएजे स्कूल गोल्फ सिटी लखनऊ की अमाया सिंह ने सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर की अनन्या गुप्ता को 3-1 से, डीपीएस बर्रा की आराध्या सिंह ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ की अवंतिका को 3-0 से और एनआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल लखनऊ की वृर्तिका सिंह ने द चिटल्स स्कूल कल्याणपुर की अद्रित्री बनर्जी को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-17 एकल बालक वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर के दक्ष ने सेंट मेरीज इंटर कॉलेज इटावा के मयंक को 3-0 से, डीपीएस कल्याणपुर कानपुर के वेदांत ने एसएजे गोल्फ सिटी लखनऊ के अभिराज को 3-2 से, डीपीएस आजादनगर कानपुर के वीर रावत ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ के प्रभव को 3-0 से, डीपीएस जानकीपुरम लखनऊ के आयुष ने डीपीएस इटावा के वत्सल को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एकल बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर कानपुर की प्रशस्ति सिंह ने एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना सदर लखनऊ की विदुषी को 3-0 से, सेंट मेरीज इंटर कॉलेज इटावा की जान्ह्ववी ने एनआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल लखनऊ की अनन्या को 3-2 से, सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर की कावि ए. शाह ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ की श्रद्धा पाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
अंडर-19 एकल बालक वर्ग में डीपीएस आजादनगर के आयुष्मान ने डीपीएस रक्षा खंड एलडिको सिटी लखनऊ के आयुष को 3-0, लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ के अयान अली ने डीपीएस बर्रा के वैभव को 3-1 से, एसएजे स्कूल गोल्फ सिटी लखनऊ के एकाक्ष कटियार ने डीपीएस कल्याणपुर के यश श्रीवास्तव को 3-1 से, सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर के अव्यांश मल्होत्रा ने एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल हेड बिहार ललितपुर को द्रीग जैन को 3-0 से हराया।
तो एकल बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर कानपुर की अबाना ने एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल हेड बिहार ललितपुर की अंशिका जैन को 3-0 से, एनआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल लखनऊ की यशस्वी सिंह ने डीपीएस कल्याणपुर कानपुर की शताक्षी को 3-0 से, सर पदमतप सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर की वरुणवी मिश्रा ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ की रितिका यादव को 3-0 से, एसएजे गोल्फ सिटी लखनऊ की रिया ने डीपीएस बर्रा की तान्या निगम को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...