Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : कप्तान समीर रिजवी की नाबाद शतकीय पारी से यूपी की...

Kanpur : कप्तान समीर रिजवी की नाबाद शतकीय पारी से यूपी की दूसरी जीत

Kanpur। बीसीसीआई की अंडर–23 पुरुष स्टेट ‘ए’ वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को तीन विकेट से मात दी। इस मैच में मेरठ के रहने वाले और टीम के कप्तान समीर रिजवी ने लगातार विकेट पतन के बीच एक छोर संभाते हुए शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी। इस जीत के साथ यूपी टीम अंकतालिका में एलीट ग्रुप-डी में दो मैचों में दो जीत के साथ आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 233 रन बनाए। टीम से अमन राव ने 50, सार्थक भारद्वाज ने 40, धीरज गौड़ ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से अब्दुल रहमान ने चार, कार्तिक यादव व रितिक वत्स ने दो-दो, विजय कुमार और शुभम मिश्रा ने एक-एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 27 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद आए रितुराज शर्मा और कप्तान समीर रिजवी ने संभलकर खेलते हुए टीम को 47.1 ओवर में सात विकेट पर 234 रन बनाकर जीत दिलायी। टीम से कप्तान समीर रिजवी ने 106 गेंदों पर दस चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली, तो रितुराज शर्मा ने 46, चैतन्य और कार्तिक यादव ने क्रमश: 18 व 16 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से दिनेश ने चार, साकेत ने दो और प्रणव वर्मा ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब समीर रिजवी को दिया गया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...