Kanpur । केसीए की वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में गुरुवार को केसीए रेड एकादश ने केसीए पिंक एकादश
को 66 रन से पराजित किया। जीत में निशा वर्मा की अर्द्धशतकीय पारी व कप्तान अर्चना देवी की घातक गेंदबाजी महत्वपूर्ण रही।
चकेरी स्थित एचएएल मैदान पर खेले गए मुकाबले में केसीए रेड एकादश ने 30 ओवर में चार विकेट
पर 151 रन बनाए। टीम से निशा वर्मा ने नाबाद 59 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व कप्तान अर्चना ने 27, शिवी सिंह ने 23 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अनुपमा राजपूत व काशिश ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीए पिंक एकादश की पूरी टीम 26 ओवर में मात्र 85 रन पर सिमट गई। टीम से निशा वर्मा ने 24, शिवानी ने 16 व बबिता यादव ने 10 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्चना ने पांच, आराध्या
सिंह ने दो, जान्ह्ववी वर्मा, दीक्षा कटियार, सौम्या कटियार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कप्तान अर्चना को 27 रन और पांच विकेट चटकाने के लिए दिया गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


