Kanpur । उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से रणजी ट्राफी की तैयारियों को परखने के लिए हाई परफार्मेंस कैंप की शुरुआत हो गई है। उप्र के सीनियर क्रिकेटरों की फिटनेस और स्किल को परखने के लिए कैंप की शुरुआत सुबह छह बजे से हुई। दो सत्रों में आयोजित हो रहे 15 दिवसीय कैंप में सुबह का सत्र खिलाड़ियाें की फिटनेस और शाम के सत्र से स्किल परखा जा रहा है।
उप्र की टीम ने वर्ष 2005-06 में पहली बार मो. कैफ की कप्तानी में रणजी ट्राफी का खिताब हासिल किया था। तब से उसका इंतजार हर सीजन बढ़ता जा रहा है। इस बार मुख्य कोच ज्ञानेंद्र पांडेय के साथ मो. आमिर उस खामी को पूरा करने का संकल्प खिलाड़ियों को दिला रहे हैं। बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार सुबह छह बजे से कैंप की शुरुआत हुई।
खिलाड़ियों ने बारी-बारी फिटनेस टेस्ट देकर खुद को साबित किया। इसके बाद शाम के सत्र में उप्र के सीनियर क्रिकेटर आर्यन जुयाल, रजत शर्मा, शुभम शर्मा, प्रियम गर्ग, शिवम मावी, विनीत पनवार, वैभव चौधरी, कृतज्ञ, जीशान अंसारी जैसे खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपनी सटीकता और स्किल का प्रदर्शन किया।