Monday, September 1, 2025
HomeकानपुरKanpur : अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी...

Kanpur : अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Kanpur  ।अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को लाजपत भवन में धूमधाम से मनाया गया। विधायक अमिताभ बाजपेई कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ओल्ड एज होम, रोबोटिक्स और नारी शक्ति पर बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

 

Kanpur

अतिथियों में दीपक सक्सेना प्रबंधक जीआईसी इंटर कॉलेज एवं माननीय सूर्यकुमार यादव असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्टरीज मौजूद रहे और कार्यक्रम की सराहना की।
विद्यालय के प्रबंधक अनीस अली, अबरार अली और श्री असरार अली ने कहा कि विद्यालय का उ‌द्देश्य बच्चर्चा को एक अच्छा इंसान बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, एवं प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।प्राचार्य श्रीमती श्रुति खत्री ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने पिछले वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

#kanpur

उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम में वि‌द्यालय के शिक्षक के के यादव, हिना परवीन, सीमा सोनकर, सारिका गुप्ता, आदिल. तरुण, फरहीन हुनैना, ज्योति श्रीवास्तव, अफीफा, नबा, खुशी गुप्ता, रोमी रॉय, आशुलेखा तिवारी, सना, सफिया, इकरा मरियम, अर्चना शुक्ला,खदीजा, एमन, विशाखा, एवं छात्र उनके अभिभावक एवं कई स्कूलों के प्रबंधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...